बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का करें इस्तेमाल- संजय जायसवाल - मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी

पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने मतदाता सूची में शुद्धीकरण को लेकर पहल की है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 27, 2021, 4:36 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को कुछ सुझाव दिए गए हैं. वहीं, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है.

पंचायत चुनाव की तैयारी
पंचायत चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतारने की तैयारी भी है. विधानसभा चुनाव के दौरान जो कमियां दिख रही है उसे पंचायत चुनाव में दूर करने को लेकर पार्टी गंभीर है. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम ने चुनाव आयोग से मिलकर अपने सुझाव दिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के लिए बूथ का लिस्ट सौंपने का आज अंतिम दिन

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हो पहल
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हम मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कर सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा जाए और इसके साथ ही जियो फेसिंग के जरिए मतदाता अपना मतदान केंद्र ढूंढ सके. इसके लिए भी आयोग को पहल करना चाहिए. मतदाताओं को दूर नहीं जाना पड़े इसके लिए भी आयोग को प्रयास करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details