पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) ने प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करने को लेकर पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) को अनुशंसा पत्र भी भेज दिया है. इसके साथ ही अलग-अलग जिलों में भी इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election: सरकार तैयार, EVM और बैलट पेपर से होंगे मतदान
सभी जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर खास तैयारी की जा रही है. पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होगा. एक मतदान केंद्र पर 850 मतदाता होंगे साथ ही सभी बूथों पर 4 ईवीएम रखे जाएंगे.
असम राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त आलोक कुमार राज पटना पहुंचे. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय सोन भवन में आयुक्त दीपक प्रसाद और सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर आयोग के अन्य पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे.