पटना:बिहार में एक ही भवन में चलने वाले एक से अधिक प्राथमिक स्कूलों को मर्ज (Primary School Merger) करने की तैयारी है. ऐसे में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Primary Education) ने सभी जिलों से ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मंगाई है. जिनका खुद का भवन नहीं है और किसी अन्य स्कूल के परिसर में ही उनका संचालन हो रहा है. साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या का ब्यौरा भी उपलब्ध कराने को कहा है. ऐसे में अधिशेष (सरप्लस) टीचर को अन्य जगहों पर ट्रांसफर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -Bihar Board Exam Date Sheet 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2017 वर्ष 2018 में दो बार और फिर वर्ष 2019 में बिहार के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक ही प्राथमिक विद्यालय के भवन में चलने वाले एक से अधिक प्राथमिक स्कूल को मर्ज करने और उनके सरप्लस शिक्षकों को अन्य जगह पर ट्रांसफर करने का निर्देश जारी किया था. लेकिन अब तक 18 जिलों ने यह रिपोर्ट प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को नहीं भेजी है. ये 18 जिले वैशाली, औरंगाबाद, सिवान, गोपालगंज, खगड़िया, सारण, किशनगंज, अररिया, समस्तीपुर, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, शिवहर, कैमुर और कटिहार हैं.