पटना:राज्य में बढ़तेकोरोना संक्रमण के बीच 15 अगस्त की तैयारियां देखने को मिल रही हैं. मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जवान परेड रिहर्सल कर रहे हैं. पटना के गांधी मैदान में 10 बटालियन की ओर से स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल करवाई जा रही है. इतिहास में पहली बार इस साल जवान मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. इसके साथ में रिहर्सल के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का ध्यान रखा जा रहा है.
कोरोना के बीच स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जारी, मास्क लगाकर जवान कर रहे परेड रिहर्सल
कोरोना संक्रमण काल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी देखने को मिल रही है. जवान का उत्साह कम नहीं है. वह मुंह पर मास्क लगाकर परेड की रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं.
पटना के गांधी मैदान में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद स्वतंत्रता दिवस की परेड की तैयारियां बदस्तूर जारी है. हालांकि इस बार परेड में मात्र 10 बटालियन को ही शामिल किया जा रहा है. इस बार एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सहित स्कूल की टोलियों को संक्रमण के मद्देनजर मना कर दिया गया है. गांधी मैदान में सुबह-सुबह पटना पुलिस सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान के साथ-साथ अन्य बटालियन भी परेड का अभ्यास करते देखे जा रहे हैं.
आम लोगों की एंट्री बंद
बता दें कि पटना के गांधी मैदान में परेड रिहर्सल को लेकर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही 10 अगस्त के बाद पटना के गांधी मैदान में मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों के मॉर्निंग वॉक को छोड़कर सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं स्वतंत्रता दिवस का फाइनल परेड रिहर्सल 13 अगस्त को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जाएगा.