पटना:बिहार पिछले कई सालों से मौसम की बेरुखी का सितम झेल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी राज्य सरकार को मौसम से कुछ खास उम्मीद नहीं है. इसलिए समय से पहले ही सरकार ने किसानों के लिए कार्य योजना बना डाला और उसे लागू भी किया जा रहा है. ताकि किसानों को किसी तरह के नुकसान का सामना ना करना पड़े.
राज्य सरकार ने मौसम की नजाकत को देखते हुए. खरीफ फसल के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर कृषि विभाग को कई तरह के निर्देश भी दिए गये हैं. वहीं विभाग ने खरीफ फसल के बीज बुआई और फसल के लिए डीजल अनुदान देने की घोषणा की है.
प्रमे कुमार, मंत्री, बिहार सरकार प्रेम कुमार का बयान
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कम बारिश को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में बिछड़े से संबंधित कार्यक्रम का निर्देश दे दिया गया है. वहीं मौसम को लेकर कृषि विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठकें कर रहे हैं. ताकि हर हालात से निपटा जा सके.
पिछली बार सुखाड़ से 14 लाख किसान प्रभावित थे
प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले साल हाथिया नक्षत्र में बारिश नहीं होने से 32 जिलों के 280 ब्लॉक सुखाड़ की चपेट में आ गये थे. जिससे 14 लाख किसान प्रभावित हुए थे. तो वहीं इन इलाकों में सरकार ने 30 करोड़ का अनुदान दिया था ताकि किसानों के हुए नुकसानों की भरपाई हो सके.
नीतीश कुमार भी हैं मौसम को लेकर चिंतित
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वायुमंडल में आये बदलाव को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने अपने पिछले सभी कार्यक्रम में चाहे ईद हो या फिर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का मौका हो. उन्होंने हर मौके पर कम हो रही बारिश को लेकर अपनी बात रखी है.