पटनाः भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे ( Tunna Ji Pandey ) के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहने के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा( Upendra Kushwaha ) के द्वारा ट्विटर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सवाल पूछे जाने के बाद टुन्ना जी पांडे को जवाब तलब किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः टुन्ना पांडेय के ट्वीट पर कुशवाहा का BJP से तीखा सवाल, अगर ऐसा बयान JDU ने आपके लिए दिया होता तो अबतक…
"टुन्ना जी पांडे पिछले कुछ महीनों से पार्टी लाइन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. पार्टी उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. लंबे समय से वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहे थे. टुन्ना जी पांडे के बयान पर पार्टी ने संज्ञान लिया है. पार्टी के अनुशासन समिति ने उन्हें जवाब तलब किया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में पार्टी तय करेगी कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी."-प्रेम रंजन पटेल,भाजपा प्रवक्ता
उपेन्द्र कुशवाहा के ट्वीट में क्या है?
टुन्ना जी पांडे के द्वारा दिए गये बयान पर जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्विटर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) से सवाल पूछते हुए लिखा था कि "यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा@sanjayjaiswalMPजी. ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो......अबतक.........." इसके बाद टुन्ना जी पांडे ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि उन्होने जो भी कहा वो सच कहा.
इसे भी पढ़ेंः कुशवाहा को नवल किशोर का जवाब, 'कोई भी MLA या MLC प्रदेश अध्यक्ष से पूछकर बयान नहीं देते'
नीतीश को कहा था परिस्थितियों का मुख्यमंत्री
टुन्ना जी पांडे ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के द्वारा दिए गये बयान को सही ठहराते हुए कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. इसे लेकर जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल से सवाल पूछा था. जिसके बाद टुन्ना जी पांडे ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा है, सच कहा है. बता दें कि भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे स्थानीय निकाय से विधान परिषद के लिए निर्दलीय चुनाव जीते हैं.