उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ की तैयारी पूरी पटना: बिहार की राजधानी पटना से 40 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित उलार सूर्य मंदिर में चैती छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी पूरी (Preparation for Chaiti Chhath complete in Patna) कर ली गई है. यहां जिला प्रशासन और पालीगंज प्रशासन की तरफ से चैती छठ को लेकर छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःChaiti Chhath 2023: बक्सर के रामरेखा घाट पर नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, भगवान राम ने यहीं की थी पंचकोशी परिक्रमा
यहां व्रतियों की सभी मनोकामना होती है पूर्णःकहा जाता है कि दुल्हिन बाजार के ऐतिहासिक उलार सूर्य मंदिर में छठ पूजा में जो भी छठव्रती भगवान भास्कर से मन्नत मांगते हैं वो पूरी होती है. छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उम्मीद है कि इस बार तीन से चार लाख छठव्रती यहां अर्ध्य देंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती होगी.जिला प्रशासन के तरफ से उलार सूर्य मंदिर के पोखर में एसडीआरएफ टीम की भी तैनाती की जाएगी.
स्वच्छता का रखा गया है विशेष ध्यानः उलार सूर्य मंदिर के पुजारी आनंद मिश्र ने बताया कि चैती छठ पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इस साल चैती छठ पूजा में तकरीबन 3 से 4 लाख श्रद्धालु पूजा करने पहुंचेंगे. सूबे के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से भी व्रती यहां छट पूजा करने आते हैं.
"चैती छठ पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की तरफ से छठ व्रतियों के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इस साल चैती छठ पूजा में तकरीबन 3 से 4 लाख श्रद्धालु पूजा करने पहुंचेंगे. उलार सूर्य मंदिर देश के 12 सूर्य मंदिरों में शामिल है. ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु या छठव्रती सच्चे मन से भगवान भास्कर से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी करते हैं"-आनंद मिश्र, पुजारी उलार सूर्य मंदिर, दुल्हिनबाजार
देश के 12 सूर्य मंदिरों में एक उलार मंदिरःपुजारी आनंद मिश्र ने मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि उलार सूर्य मंदिर देश के 12 सूर्य मंदिरों में शामिल है. ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु या छठव्रती सच्चे मन से भगवान भास्कर से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी करते हैं. कुष्ठ रोगी के लिए भी यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है और जो भी व्यक्ति कुष्ठ से ग्रसित हैं. उसे इस मंदिर के तालाब में नहाने से सभी बीमारी दूर हो जाती है.
चैती छठ को लेकर सभी तैयारी पूरीः चैती छठ पूजा की तैयारी पर पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि चैती छठ को लेकर उलार सूर्य मंदिर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई. छठव्रतियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही तालाब के चारों तरफ छठ व्रतियों के लिए बैरिकैडिंग की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ज्यादा अंदर तक छठव्रती ना जाए इसके अलावा तालाब में एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी.
"चैती छठ को लेकर उलार सूर्य मंदिर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई. छठव्रतियों के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. साथ ही तालाब के चारों तरफ छठ व्रतियों के लिए बैरिकैडिंग की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ज्यादा अंदर तक छठव्रती ना जाए इसके अलावा तालाब में एसडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी"-मुकेश कुमार , एसडीएम पालीगंज