बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः मुकेश सहनी ने कहा-यहां मछली और चावल साथ साथ हैं

बिहार के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव (Kudhani assembly by-election) की तैयारी शुरू हो गयी है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वीआईपी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव
विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव

By

Published : Nov 17, 2022, 11:07 PM IST

पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वीआईपी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. वीआईपी के (VIP Chief Mukesh Sahni) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी में कहीं कोई गठबंधन नहीं है. यहां मछली (निषाद) और चावल (भूमिहार) साथ साथ हैं. जिससे वीआईपी की जीत सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश PM बनें तो होगा गर्व, लोकसभा के लिए हम भी तैयार, PK को छोड़िए'

स्वच्छ छवि के हैं प्रत्याशी हैं नीलाभ :सहनी ने कहा कि वीआईपी ने कुढ़नी के स्थानीय नीलाभ कुमार को टिकट दिया है. जदयू और भाजपा के प्रत्याशी अन्य इलाके के हैं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वीआईपी के प्रत्याशी न केवल स्वच्छ छवि के हैं बल्कि युवा और कर्मठ हैं. इनके नाना स्वर्गीय साधु शरण शाही चार बार कुढ़नी से विधायक रहे हैं. इनके नाना स्वतंत्रता सेनानी थे और कुढ़नी से निर्दलीय भी जीते थे. बाकी उम्मीदवार बाहर के हैं, लेकिन हमारे उम्मीदवार स्थानीय हैं

उपचुनाव में वीआईपी की जीत तय :वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कोरोना के दौरान जब सभी लोग एक दूसरे के पास जाने से डरते थे. हमारे प्रत्याशी उस दौर में भी अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी काम किया. सहनी ने दावा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में वीआईपी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि जब मछली और चावल साथ है तो भोजन तो स्वादिष्ट होगा ही.

ये भी पढ़ें : तेजस्वी से हाथ मिलाने के सवाल पर बोले VIP चीफ मुकेश सहनी- 'समय आने पर बताएंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details