मसौढ़ी में बिहार नगर निकाय चुनाव की जोरो पर तैयारी पटना:बिहार में नगर निकाय चुनावहोने वाला है. जिसकी तैयारी में उम्मीदवार जुटे हैं.ढोलक की थाप और झाल मंजीरे के साथ नाचते-गाते हुए देसी तड़के के साथ निकाय चुनाव के प्रत्याशी लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. मसौढ़ी के हांसाडीह मोहल्ला जो कभी गांव का हिस्सा हुआ करता था. अब यह शहर का हिस्सा बन चुका है. मतदाताओं में उत्साह है. नगर परिषद मसौढ़ी में आगामी (Preparation For Bihar Municipal Election In Patna) 18 दिसंबर को प्रथम फेज में चुनाव होना है. 34 वार्ड के लिए चुनाव में 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 64962 मतदाता इस बार वोट करेंगे और अपने नगर की सरकार बनने में भागीदारी निभाएंगे.
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद भी संशय, उम्मीदवारों को सता रहा कोर्ट में लंबित याचिका का डर
मसौढ़ी में नगर परिषद चुनाव की जोरो पर तैयारी :गौरतलब है किनगर परिषद में कुल 205 उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए महिलाओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. हर प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से घूम- घूम कर वोट मांग रहा है. कोई नाचते-गाते हुए तो कोई ढोलक की थाप पर तो कोई झाल-मंजीरा बजाते हुए वोट मांग रहा है. प्रथम फेज के चुनाव में 18 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है. प्रशासनिक तैयारियां भी चल रही है. वहीं, प्रत्याशी भी अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
18 दिसंबर को होना है मतदान :दरअसल, नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड को लेकर चुनाव होना है. 18 दिसंबर को यहां मतदान होना है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, पूरे नगर परिषद के 34 वार्ड में तकरीबन 25 मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं. 23 उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं और 200 वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे है. जोरशोर से प्रचार भी विभिन्न वार्डों में सुबह से लेकर देर शाम तक चल रही है.