नई दिल्ली/पटना:कोरोना संकट काल में दिल्ली में रहे रहे लोगों की सीएम नीतीश हरसंभव ख्याल रख रहे हैं. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि वे जदयू अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पूरी तत्परता से बिहार वासियों को मदद पहुंचा रहे हैं. वे जरूरतमंदों कें बीच सूखा राशन पहुंचाने के साथ-साथ उनके बीच खाना का वितरण भी कर रहे हैं.
'70 हजार लोगों को खिलाया जा चुका है खाना'
जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू प्रमुख के निर्देश पर वे बिहार के लोगों के लिए राहत कार्यक्रम चला रहे हैं. बीते एक महीने में उन्होंने दिल्ली के विभिन्न इलाके में लगभग 70 हजार से अधिक लोगों के मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाया है. इसके अलावे 8 हजार से अधिक जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण भी कर चुकें हैं. राहत कार्यक्रम के दौरान वे लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया है. उनका यह प्रयास अभी भी जारी है.
'दिल्ली में भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी'
जदयू नेता दयानंद राय ने बताया कि साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसकी तैयारी हम दिल्ली में भी कर रहे हैं. यहां पर रह रहे बिहार के लोगों को बीच सीएम नीतीश के किये गए कार्यों और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी बिहार की जनता तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के कारण ही बिहार विकास के पथ पर चल पड़ा है. इस वजह से उनकी पूरी कोशिश है कि इस बार भी बिहार में एनडीए गठबंधन की है सरकार बने.
'निगम चुनाव की है तैयार'
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होना है. हालांकि अभी कोरोना से कैसे बचा जाए, इसपर ज्यादा फोकस है. बावजूद नगर निगम चुनाव की तैयारी की जा रही है. कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी में हर किसी को मदद करने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि हम जदयू की ओर से यहां पर जोर-शोर से निगम की चुनाव लडेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है.
'लॉकडाउन में कोरोना से बचने की मिली सीख'
जदयू नेता ने कहा कि लॉकडाउन में हमलोगों को कोरोना से लड़ने को लेकर काफी सीख मिली है. हमें इस महामारी में सुरक्षित रहने की जानकारी मिली है. तभी हम आज इस समय में अपने काम-काज के लिए घर से निकल रहे हैं और सुरक्षित हैं. लाॅकडाउन में केंद्र और देश के विभिन्न राज्यों की सरकार ने कोरोना से बचने की पूरी व्यवस्था की है.