बिहार

bihar

ETV Bharat / state

म्यूजियम और विधानमंडल भवन से टपक रहा पानी, विभाग में भ्रष्टाचार का बोल बाला: प्रेमचंद - कांग्रेस नेता

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि बिहार के सभी निर्माण कार्य में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार है. उनका कहना है कि बिहार म्यूजियम और बिहार विधानमंडल के नये भवन में पानी टपक रहा है. सरकार ऐसे लोगों को बार-बार निर्माण कार्य का जिम्मा क्यूं सौंप रही है?

म्यूजियम निर्माण में भ्रष्टाचार

By

Published : Jul 12, 2019, 3:03 PM IST

पटना: बिहार विधान मंडल का मासून सत्र में चल रहा है. विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने में लगा है. जल जमाव और स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सरकार बैकफुट पर है. आज विधान मंडल पहुंचे कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार पर जमकर हमला बोला. नव निर्मित बिहार म्यूजियम और बिहार विधानमंडल के नये भवन में पानी टपकने पर सरकार को घेरा.

'जल जमाव के लिए पटनवासी जिम्मेदार'
कांग्रेस नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि बिहार में निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार को इसकी जांच तुरंत करानी चाहिए. प्रेमचंद्र मिश्रा ने जल जमाव पर सरकार और पटना नगर निगम की खिंचाई भी की. उन्होंने कहा कि हर साल साफ-सफाई और विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. लेकिन बरसात में राजधानी पानी-पानी हो जाती है. इसके लिए पटना के लोग भी जिम्मेदार हैं. पिछले 30-35 सालों से लगातार बीजेपी नेताओं को एमपी और एमएलए चुन रहे हैं. जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा

भवन निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार की बाढ़- कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने बिहार म्यूजियम में पानी टपकने का मामला उठाते हुए कहा कि करोड़ों की लागत से इसका निर्माण हुआ. लेकिन कुछ साल में ही इसके गैलरी में पानी टपकने लगा. यही हाल बिहार विधानमंडल के नये भवन का भी है. भवन निर्माण विभाग के सभी कार्य में भ्रष्टाचार की बाढ़ है. सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेकर जांच करानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details