बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने को लेकर बोले कांग्रेस MLC- 'इससे कश्मीरी पंडितों का कोई फायदा नहीं' - etv bharat

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंन्द्र मिश्रा (Bihar Legislative Council) ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि इसे लेकर बेवजह की राजनीति हो रही है. फिल्म को टैक्स फ्री करने से कश्मीरी पंडितों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार को चाहिए कि कश्मीरी पंडितों को फिर से कैसे बसाया जाए, इसकी व्यवस्था करे.

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंन्द्र मिश्रा
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंन्द्र मिश्रा

By

Published : Mar 16, 2022, 6:53 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में राज्य में फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करने को लेकर चर्चा हुई है. इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंन्द्र मिश्रा ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म पर बीजेपी राजनीति कर रही है और इससे कश्मीरी पंडितों का कोई भला नहीं होने वाला है. सरकार का कहना है कि फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखेंगे, लेकिन इससे क्या होगा. क्या, कश्मीरी पंडित को इससे फायदा होगा. हमको तो नहीं लगता कुछ फायदा होने वाला है.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म होगी कर मुक्त, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा

''1990 की बात की जा रही है. उस समय कांग्रेस की सरकार नहीं थी. जो सरकार वहां थी, उसमें बीजेपी भी शामिल थी. राज्यपाल भी उस समय बीजेपी के ही थे और आज बीजेपी के लोग कांग्रेस को इसका जिम्मेवार बताते हैं, जो कि गलत है. कांग्रेस उस समय कहीं नही थी. कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार कुछ करना नहीं चाह रही है और उल्टे फिल्म के जरिये लोगों को कुछ से कुछ समझा रही है.''-प्रेमचंन्द्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

केवल राजनीति कर रही BJP:कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंन्द्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने कहा कि अब तो कश्मीर में सब कुछ उनके हाथ में है. इस तरह की बात करने की बजाय बीजेपी के लोग कश्मीरी पंडित को वहां फिर आए बसाए तब हम समझेंगे कि कोई काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं. फिल्म को टैक्स फ्री करने से कोई फायदा नहीं है, जो मुख्य मुद्दा है उस पर फोकस होना चाहिए. सरकार को चाहिए कि कश्मीरी पंडितों को फिर से कैसे बसाया जाए, इसकी व्यवस्था करें. वो ये ना करके, केवल राजनीति कर रहे हैं.

कश्मीरी पंडितों की कहानी पर बनी है फिल्म:बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की कहानी को दर्शाती है. जिन्हें आतंकवादियों की वजह से अपना घर छोड़कर पलायन होने को मजबूर होना पड़ा था. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की इंतहा को सबके सामने लेकर आई है. फिल्म में इतने भावुक दृश्य हैं कि दर्शक इसे देखकर रो पड़ रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय को भी सभी की सरहाना मिल रही है. इस फिल्म में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडेलकर, भाशा सुम्बली, मृणाल कुलकर्णी और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें-BJP विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी 'द कश्मीर फाइल्स', कहा- 'फिल्म में दिखाई गई कश्मीर की वास्तविकता'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details