पटना: विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को साइंस एंड टेक्नोलॉजी और उद्योग विभाग पर चर्चा की गई. विपक्ष ने इस मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि सरकार सभी जिलों में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने का दावा करती है. लेकिन सिर्फ कागजों पर ही यह काम हुआ है.
बोले प्रेमचंद मिश्र- सिर्फ कागजों पर है इंजीनियरिंग और टेक्निकल कॉलेज - Science and Technology
सदन में विपक्ष ने सरकार की शिक्षा नीति को फेल बताया. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि यहां जनरल शिक्षा के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई भी चौपट है.
प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर सरकार का फर्जी दावा है. इसको लेकर जिलों में सिर्फ बिल्डिंग बनाई जा रही है. लेकिन वहां पढ़ाई नहीं हो रही है. शिक्षा को लेकर अभी भी प्रदेश से बच्चों का पलायन जारी है. उनकी पढ़ाई के लिए हर साल बच्चों की अभिभावक कर्ज में डुब जाते हैं.
'यह सरकार शिक्षा में फेल है'
इसके साथ उन्होंने प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे आज भी बिहार में एडमिशन क्यों नहीं कराते हैं? उनको पता है कि यहां जनरल शिक्षा के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई भी चौपट है. यह सरकार शिक्षा के मामले में फेल है.