पटना:राजेंद्र नगर प्रेमचंद रंगशाला में स्थानीय कलाकरों ने आपस में पैसे जमाकर प्रेमचंद की मूर्ती की स्थापना की. इसको लेकर रंगकर्मी सत्य प्रकाश ने बताया कि मूर्ति स्थापना को लेकर कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने गुहार लगाई. लेकिन किसी ने मूर्ति लगाने की जहमत नहीं उठाई. जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महान रंगकर्मी प्रेमचंद की मूर्ति की स्थापना की है.
पटना: रंगकर्मियों ने आपस में पैसे जमाकर रंगशाला में लगाई प्रेमचंद की मूर्ति
राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में रंगकर्मियों ने आपस में पैसे जमा कर महान रंगकर्मी प्रेमचंद की प्रतिमा की स्थापना की. इस दौरान कई रंगकर्मी मौजूद रहे.
'घोषणा तक ही सीमित रह गया नेताओं के वादे'
रंगकर्मी सत्य प्रकाश ने बताया कि वो बीते 15 साल से प्रेमचंद रंगशाला से जुड़े हुए हैं. लेकिन रंगशाला परिसर में एक भी प्रेमचंद की मूर्ति नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से मूर्ति स्थापना को लेकर गुहार लगाई. लेकिन नेताओं के वादे केवल धोषणाओं तक ही सीमित रह गया. वहीं, रंगकर्मी समीर चंद्रा ने बताया कि उन्होंने आपस में पैसे जमाकर रंगशाला परिसर में मूर्ति लगवाई है.
1971 में हुआ था निर्माण
बता दें कि प्रेमचंद रंगशाला राजधानी के राजेंद्र नगर में स्थित है. रंगशाला का निर्माण 1971 में हुआ था. जिसके बाद 2011 में सीएम नीतीश कुमार ने रंगमंच ने नवीनीकरण के निर्देश दिये. जिसके बाद नीतीश कुमार ने फरवरी 2012 में अत्याधुनिक थियेटर का उद्धाटन किया था.