पटना:राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी की ओर से 2 राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आरजेडी ने अमरेंद्रधारी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. उम्मीदवारों में शामिल प्रेमचंद गुप्ता आरजेडी के सबसे पुराने नामों में से एक हैं.
प्रेमचंद गुप्ता यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही वे कई बार राज्यसभा भी जा चुके हैं. एक बार फिर पार्टी की ओर से उन्हें राज्यसभा भेजा जा रहा है. इसको लेकर प्रेमचंद गुप्ता ने पार्टी का आभार जताया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
प्रेमचंद गुप्ता ने जताया आरजेडी का आभार
प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने राज्यसभा के लिए एक बार फिर मुझे टिकट दिया है, इसके लिए मैं पार्टी का आभारी हूं. बता दें कि लालू के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रेमचंद गुप्ता पर कई आरोप भी लग चुके हैं. उनपर आय से ज्यादा संपत्ति मामले में मीसा भारती और लालू परिवार पर लगे आरोपों में प्रेमचंद मिश्रा का नाम भी शामिल रहा है. उनके नामांकन के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के कई विधायक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:बिहार राज्यसभा चुनाव में छठे उम्मीदवार की एंट्री, भर सकते हैं निर्दलीय पर्चा
माने जाते हैं लालू यादव के करीबी
प्रेमचंद गुप्ता लंबे समय से लालू यादव के बेहद करीबी रहे हैं. पिछली बार राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें झारखंड से राज्यसभा भेजा था. उनका कार्यकाल 10 अप्रैल 2020 को समाप्त हो रहा है. पार्टी की ओर से 2 सीटों में से एक पर उनका नाम पहले से ही तय माना जा रहा था.