बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहेगुरु मोदी सरकार को सद्बुद्धि दे - प्रेम सिंह चंदूमाजरा - शिरोमणि अकाली दल

गुरु गोविंद सिंह के 354वें जयंती के अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव सह पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा शामिल हुए. उन्होंने वाहेगुरु से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सफल बनाने की अरदास की है.

प्रेम सिंह चंदूमाजरा
प्रेम सिंह चंदूमाजरा

By

Published : Jan 21, 2021, 7:39 AM IST

पटना:गुरु गोविंद सिंह के 354वें जयंती के अवसर पर पटना सिटी में प्रकाश आयोजन किया गया पर में हुए शामिल. इस प्रकाश पर्व पर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव सह पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा शामिल हुए.

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में चंदूमाजरा ने बताया कि वह हर वर्ष यहां आते हैं और मत्था टेकते हैं. इस बार लोगों की संख्या यहां कम है कारण है कि ज्यादातर लोग दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल है.

देखें रिपोर्ट.
इसे भी पढ़ें:पटना: किसान आंदोलन और जन समस्याओं को लेकर माले का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शनमोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की अरदासचंदूमाजरा ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने वाहेगुरु से अरदास लगाई है कि दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन सफल हो. वाहेगुरु मोदी सरकार को सद्बुद्धि दें और वह कृषि विरोधी काले कानून को रद्द करें. वहीं उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का जो भी फैसला लेना है वह सरकार को लेना है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से कुछ नहीं होने वाला. सरकार किसान आंदोलन को जितना बदनाम करने की कोशिश करेगी उतना ही बढ़ता जाएगा और मजबूत होता जाएगा. सरकार के किसी भी हथकंडे का आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली
चंदूमाजरा ने कहा कि वे शुरू से ही वे किसान आंदोलन के साथ है. शुरुआती दिनों से ही आंदोलन में शरीक होकर आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. इस रैली में चंदूमाजरा शामिल होंगे और ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाएंगे. किसानों ने इस बार ठान लिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती वह पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को पीछे हटना ही होगा और किसानों की मांगों को मानना ही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details