पटना:गुरु गोविंद सिंह के 354वें जयंती के अवसर पर पटना सिटी में प्रकाश आयोजन किया गया पर में हुए शामिल. इस प्रकाश पर्व पर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव सह पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा शामिल हुए.
वाहेगुरु मोदी सरकार को सद्बुद्धि दे - प्रेम सिंह चंदूमाजरा - शिरोमणि अकाली दल
गुरु गोविंद सिंह के 354वें जयंती के अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव सह पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा शामिल हुए. उन्होंने वाहेगुरु से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सफल बनाने की अरदास की है.
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में चंदूमाजरा ने बताया कि वह हर वर्ष यहां आते हैं और मत्था टेकते हैं. इस बार लोगों की संख्या यहां कम है कारण है कि ज्यादातर लोग दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल है.
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली
चंदूमाजरा ने कहा कि वे शुरू से ही वे किसान आंदोलन के साथ है. शुरुआती दिनों से ही आंदोलन में शरीक होकर आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. इस रैली में चंदूमाजरा शामिल होंगे और ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाएंगे. किसानों ने इस बार ठान लिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती वह पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को पीछे हटना ही होगा और किसानों की मांगों को मानना ही पड़ेगा.