पटना:बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है. राजद के कार्यक्रमों में राबड़ी देवी की बढ़ी सक्रियता पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी का नेतृत्व करना चाहती हैं. लेकिन उन्हें बिहार की जनता पहले ही नकार चुकी है.
BJP का लालू परिवार पर हमला, बोली- राबड़ी को एहसास हो गया है, तेजस्वी हैं हार का कारण - तेज प्रताप यादव
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस के दिन राबड़ी तेज प्रताप के बीच प्यार-दुलार बहुत कुछ बयां कर रही है. पार्टी की कमान राबड़ी देवी ने अपने हाथ में ले लिया है.
तेजस्वी ने राबड़ी, तेज प्रताप को प्रचार से रोका- बीजेपी
राजद पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राबड़ी देवी को अब एहसास हुआ है. हार के पीछे का कारण, सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव हैं. तेजस्वी ने तेज प्रताप को चुनाव प्रचार करने नहीं दिया. उनका बोर्डिंग पास तक कैंसिल करवा दिया गया. मीसा भारती को भी तेजस्वी ने ही चुनाव हराया. तेजस्वी पूरे चुनाव में अपना कद बड़ा करने की चिंता करते रहे. रणनीति के तहत चुनाव प्रचार में राबड़ी देवी और तेज प्रताप को चुनाव प्रचार से दूर रखा गया.
'पार्टी की कमान अपने हाथ में ले रही राबड़ी'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पार्टी स्थापना दिवस के दिन राबड़ी तेज प्रताप के बीच प्यार-दुलार बहुत कुछ बयां कर रही है. पार्टी की कमान राबड़ी देवी ने अपने हाथ में ले लिया है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव बाहर ही रह रहे हैं.