पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सभा कर रहे हैं. वहीं मंगलवार से तेजप्रताप यादव भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ बिहार में चल रहे सभा में भाग लेने गए हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप बिहार में कितनी भी यात्रा कर लें, बिहार की जनता उनका साथ देने वाली नहीं है.
'यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बेरोजगारी यात्रा पर निकल रहे तेजस्वी को जनता को जवाब देना होगा कि कैसे वो 29 साल की उम्र में 29 सम्पति के मालिक बन गए. उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार नौजवान उनसे जरूर पूछेंगे कि किस तरह तेजस्वी ने बिना रोजगार के इतनी सम्पति बना ली. इसका जवाब उनके पास नहीं होगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की यात्रा से एनडीए के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.