पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के अनशन को लेकर प्रदेश में बयानबाजी तेज हो गयी है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रदेश में एनडीए सरकार ही शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है. राजद सरकार तो शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का काम की थी.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार में ही प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था ठीक हुई. प्रदेश में हज़ारों स्कूल भवन बनाए गए. हजारों विद्यालय को अपग्रेड कर हाई स्कूल बनाया गया. 3 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की गई. प्रदेश में कई केंद्रीय संस्थान और विश्वविद्यालय खोले गए. लालू- राबड़ी सरकार में चरवाहा विद्यालय खोले गए थे.