बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले प्रेम रंजन पटेल- पवन वर्मा की चाहत पूरी नहीं हुई होगी, इसलिए कर रहे हैं बगावत

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नीतीश कुमार जदयू के शीर्ष नेता हैं और उनका फैसला अंतिम होता है. अगर नेतृत्व के फैसले के खिलाफ कोई बोलता है, तो उसे बगावत माना जाएगा.

prem ranjan patel
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Jan 21, 2020, 2:57 PM IST

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा, जदयू और लोजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. भाजपा-जदयू में सहमति बनने के बाद से जदयू खेमे में बेचैनी है. कुछ नेताओं ने गठबंधन का विरोध किया है, तो भाजपा ने विरोध को बगावत करार दिया है. भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन होने को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने एतराज जताया है.

पवन वर्मा ने लिखा पत्र
पवन वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि जब पूरा देश सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ है. वैसी स्थिति में भाजपा से गठबंधन का क्या मतलब है. वहीं इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नीतीश कुमार जदयू के शीर्ष नेता हैं और उनका फैसला अंतिम होता है. अगर नेतृत्व के फैसले के खिलाफ कोई बोलता है, तो उसे बगावत माना जाएगा.

ये भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट के फैसले से NIOS शिक्षकों में खुशी की लहर, 14 लाख शिक्षकों को मिलेगा फायदा

बिहारी वोटरों को एकजुट करने की कवायद
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ऐसा संभव है कि पवन वर्मा कुछ चाहते होंगे और उनकी चाहत पूरी नहीं हुई होगी. लिहाजा वह पार्टी लाइन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के बहुत सारे लोग दिल्ली में रहते हैं और बिहारी वोटों में बिखराव ना हो, इसके लिए गठबंधन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details