बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी को महागठबंधन में अपमानित किया जा रहा था: BJP - बीजेपी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन छोड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होगें. ये अब साफ हो चुका है. इसको लेकर एनडीए के नेताओं ने खुशी जताई है.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Sep 2, 2020, 11:00 PM IST

पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन छोड़ने के बाद एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया है. मांझी के फैसले पर भाजपा ने खुशी जताई है. पार्टी का मानना है कि मांझी के आने से एनडीए मजबूत होगा.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को जो भी स्वीकार करेगा, उसका राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में स्वागत है. जीतन राम मांझी ने अगर एनडीए में आने का फैसला लिया है, तो ये स्वागत योग्य कदम है. जीतन राम मांझी को महागठबंधन में लगातार अपमानित किया जा रहा था. जीतन राम मांझी को बहुत पहले महागठबंधन छोड़ देना चाहिए था.

प्रेम रंजन पटेल का बयान

NDA में शामिल होंगे मांझी

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी 'हम' ने महागठबंधन छोड़ने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया है. जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच समझौते के बाद मांझी ने सहमति दे दी है. जेडीयू ने भी इसका स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details