पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन छोड़ने के बाद एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया है. मांझी के फैसले पर भाजपा ने खुशी जताई है. पार्टी का मानना है कि मांझी के आने से एनडीए मजबूत होगा.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को जो भी स्वीकार करेगा, उसका राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में स्वागत है. जीतन राम मांझी ने अगर एनडीए में आने का फैसला लिया है, तो ये स्वागत योग्य कदम है. जीतन राम मांझी को महागठबंधन में लगातार अपमानित किया जा रहा था. जीतन राम मांझी को बहुत पहले महागठबंधन छोड़ देना चाहिए था.