पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. पार्टी का मानना है कि आजसू के अलग लड़ने की वजह से भाजपा को झारखंड में नुकसान हुआ है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हम चाहते थे कि झारखंड में आजसू हमारे साथ आए. लेकिन उनके जिद के कारण गठबंधन नहीं हो पाया.
जदयू की वजह से नहीं हुआ नुकसान
झारखंड विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा नेता लगातार मंथन कर रहे हैं. इन सबके बीच दावों का दौर भी जारी है. जेडीयू की ओर से कहा जा रहा है कि अगर जदयू-भाजपा वहां गठबंधन में लड़ती तो स्थिति कुछ और होती. लेकिन भाजपा नहीं मानती कि जदयू की वजह से झारखंड में बीजेपी को नुकसान हुआ है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि झारखंड में हम आजसू के साथ आना चाहते थे. गठबंधन के लिए लगातार प्रयास होते रहे. लेकिन उनके जिद की वजह से गठबंधन नहीं हो पाया.