पटना: झारखंड में सरकार बनाने को लेकर दावों का दौर जारी है. बीजेपी ने उम्मीद जताई है कि झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि वहां की जनता ने स्थिर सरकार के नाम पर मतदान किया है.
'तीन बार लगा राष्ट्रपति शासन'
झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, ये कहना मुश्किल है, लेकिन भाजपा को उम्मीद है कि रघुवर दास के नेतृत्व में वहां सरकार बनेगी. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि झारखंड में काफी कम अंतराल में 9 सरकारें बदल गईं. तीन बार राष्ट्रपति शासन लगा, लेकिन बीजेपी ने वहां स्थिर सरकार देने का काम किया है.