पटना: बिहार में नियोजित शिक्षक सोमवार से हड़ताल पर चले गए हैं. इसको लेकर सरकार ने सख्ती भी दिखाई है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. एक तरफ आरजेडी शिक्षकों के पक्ष में खड़ी है तो वहीं बीजेपी ने नियोजित शिक्षकों को नसीहत दी है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नियोजित शिक्षक विपक्ष के बहकावे में ना आएं वर्तमान सरकार उनकी बेहतरी के लिए सोच रही है.
शिक्षकों को बहका रही विपक्ष
बता दें अपनी मांगों को लेकर बिहार के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. तमाम विपक्षी दल नियोजित शिक्षकों के पक्ष में खड़े हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने विपक्ष पर शिक्षकों को भड़काने के आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से कहा गया है कि शिक्षकों की मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी.