बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'उपचुनाव में देशद्रोही से प्रचार कराएगी कांग्रेस, जनता नकार देगी' - bihar latest news

बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार से प्रचार कराने को लेकर तंज कसा है. पटेल ने कहा कि कांग्रेस अब उपचुनाव में देशद्रोही से प्रचार कराएगी.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

By

Published : Oct 6, 2021, 6:57 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव होना है. अब कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Party) पहले से ही दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है. उपचुनाव (By-Election) में कन्हैया कुमार कांग्रेस की तरफ से प्रचार करने आएंगे. इसे लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोही से प्रचार कराएगी. जनता इन्हें नकार देगी.

ये भी पढ़ेंःललन सिंह का दावा- 'लालू यादव ने अपने मंत्री से फर्जी दस्‍तावेज पर करा लिया था दस्‍तखत'

उपचुनाव में प्रचार को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि कन्हैया कुमार भी इस बार चुनाव प्रचार में आएंगे. हमारे दोनों उम्मीदवारों की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि वहां की जनता जदयू को पसंद नहीं करती है. यानी एनडीए के उम्मीदवार की वहां हार होगी.

देखें वीडियो

'फिलहाल जो हालात हैं उसमें राष्ट्रीय जनता दल से हमारा मुकाबला होगा. आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद यादव भी अगर चुनाव प्रचार करते हैं फिर भी वहां कोई फायदा नहीं होगा. जीत कांग्रेस के उम्मीदवारों की होगी'- राजेश राठौड़, प्रवक्ता, कांग्रेस

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन जिस समय में एकजुट था उस वक्त भी बिहार की जनता ने एनडीए को ही अपना आशीर्वाद दिया. अब निश्चित तौर पर महागठबंधन में टुकड़े टुकड़े हो गए हैं. राजद और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार दिया है. कहीं न कहीं हमारे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है.

'जनता जानती है कि किस तरह से भ्रष्टाचारी और देशद्रोही को लाकर दोनों पार्टियां चुनाव प्रचार करना चाहती हैं. निश्चित तौर पर जनता उनके आचरण को समझती है. जनता फिर से एक बार कांग्रेस और राजद दोनों के उम्मीदवारों को रिजेक्ट करेगी'- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

ये भी पढ़ेंःबीजेपी के मंत्री अपने बूथ पर जाकर लिखेंगे प्रधानमंत्री को पत्र, योजनाओं से हो रहे लाभ की देंगे जानकारी

प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का काम कर रहा है और हम लोगों का चेहरा भी नीतीश कुमार ही होंगे. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के उम्मीदवारों की वहां पर जीत होगी. कन्हैया प्रचार करें, तेजस्वी चुनाव प्रचार करें या लालू यादव चुनाव प्रचार करें किसी भी हालात में उन दोनों पार्टियों को कोई फायदा नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details