बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरूरत पड़ी तो यूपी की तर्ज पर बिहार पुलिस को करना चाहिए काम- प्रेम रंजन पटेल - बिहार में अपराध

रूपेश सिंह हत्याकांड पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करना चाहिए. जरूरत पड़े तो यूपी पुलिस की तर्ज पर बिहार में भी पुलिस को एक्शन में आना चाहिए.

patna
patna

By

Published : Jan 13, 2021, 9:55 PM IST

पटना: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ताजा मामले में बदमाशों ने सरेआम इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद राजनीतिक जगत में भी उबाल है. बिहार भाजपा की ओर से भी अपराधियों से सख्ती से निपटने की मांग उठ रही है.

रूपेश हत्याकांड को लेकर भाजपा नेता आक्रमक
रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर बिहार में सियासी संग्राम तेज हो गई है. प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा नेताओं ने चिंता जताई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बिहार पुलिस को अपराधियों के साथ सख्ती दिखाने की जरूरत है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःरुपेश हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा: 'मेड इन मुंगेर' पिस्टल से हुआ मर्डर

यूपी पुलिस की तर्ज पर एक्शन में आए बिहार पुलिस
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि रूपेश सिंह हत्याकांड प्रशासन के लिए चुनौती की तरह है. पुलिस प्रशासन को जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो यूपी पुलिस की तर्ज पर बिहार में भी पुलिस को एक्शन में आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details