पटनाः बिहार आरजेडी में फेरबदल हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को एकजुट रखने के लिए वरिष्ठ नेता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. दूसरी तरफ जगदानंद सिंह के कमान संभालने पर बीजेपी ने तंज कसा है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल के मुताबिक जगदानंद सिंह को अब लालू प्रसाद के बजाए तेजस्वी के नेतृत्व में काम करने पड़ेगा.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जगदानंद सिंह के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष बनने से बिहार की राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने तंज कसते हए कहा कि जगदानंद सिंह अपने लिए वोट का जुगाड़ नहीं कर पाए. ऐसे में वो पार्टी को क्या वोट दिलायेंगे. बीजेपी नेता के ने कहा कि जगदानंद सिंह राजद के बड़े नेता हैं. लालू के समकक्ष नेता हैं और उन्हें पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर उनके कद को छोटा कर दिया गया है. अब उन्हें तेजस्वी यादव के दिशा निर्देश में काम करना पड़ेगा.