बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के समकक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष बनकर अपना कद किया छोटा : BJP - prem ranjan patel

जगदानंद सिंह के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के रुप में ताजपोशी पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि वरिष्ठ नेता होकर जगदानंद सिंह को तेजस्वी के मुताबिक पार्टी में काम करना पड़ेगा.

prem ranjan patel
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Nov 26, 2019, 4:36 PM IST

पटनाः बिहार आरजेडी में फेरबदल हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को एकजुट रखने के लिए वरिष्ठ नेता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. दूसरी तरफ जगदानंद सिंह के कमान संभालने पर बीजेपी ने तंज कसा है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल के मुताबिक जगदानंद सिंह को अब लालू प्रसाद के बजाए तेजस्वी के नेतृत्व में काम करने पड़ेगा.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जगदानंद सिंह के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष बनने से बिहार की राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने तंज कसते हए कहा कि जगदानंद सिंह अपने लिए वोट का जुगाड़ नहीं कर पाए. ऐसे में वो पार्टी को क्या वोट दिलायेंगे. बीजेपी नेता के ने कहा कि जगदानंद सिंह राजद के बड़े नेता हैं. लालू के समकक्ष नेता हैं और उन्हें पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर उनके कद को छोटा कर दिया गया है. अब उन्हें तेजस्वी यादव के दिशा निर्देश में काम करना पड़ेगा.

जगदानंद सिंह पर प्रतिक्रिया देते बीजेपी प्रवक्ता

यह भी पढ़ेंः जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी-तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप-तेजस्वी के झगड़े में गई पूर्वे की कुर्सी
बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच झगड़े ने रामचंद्र पूर्वे की कुर्सी छीनी है. उस झगड़े को जगदानंद सिंह कितना हद तक सुलझायेंगे समय ही बतायेगा. बीजेपी नेता के मुताबिक आरजेडी जगदानंद सिंह को जिम्मेवारी देकर भी सफल नही होंगी. क्योंकि वो समाज पहले ही इन्हें वोट के जरिये पटकनी दे चुका है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पार्टी की कमान संभाल कर जगदानंद सिंह ने अपने समाज का अपमान किया है. समाज ऐसे नेताओं को स्वीकार नहीं करेगी.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details