पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने राजद के बैठक को लेकर निशाना साधा. इसके साथ उन्होंंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि राजद कितना भी बैठक कर ले. लेकिन उनकी पार्टी से अब कोई जुड़ने वाला नहीं है.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार के लोग यह समझ गए है कि राजद सिर्फ अपने परिवार के हित की राजनीति करती है. बिहार के लोगों का यह पार्टी हित नहीं कर सकता. राजद 50 लाख सदस्यों का ही दावा क्यों न कर ले, इनसे अब कोई जुड़ने वाला नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का बयान 'नेतृत्वकर्ता ही फरार थे'
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में आपदा के समय इनके नेतृत्वकर्ता ही फरार थे. बहुत दिनों से गायब थे. पूरा बिहार चमकी बुखार और बाढ़ जैसे आपदा से ग्रसित था. लेकिन इस दुख के समय वो इनका हाल भी लेने कभी नहीं आए. मानसून सत्र में इनके दुख पर बोलने के लिए दो शब्द भी नहीं था.
राबड़ी आवास पर बैठक
बता दें कि पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की सदस्यता अभियान के मद्देनजर बैठक की जा रही है. बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये बैठक बुलाई है.