पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में भी अब बिहार में बड़े निवेशक अपनी पूंजी निवेश कर सकते हैं. उसके लिए हमारा विभाग भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि एम पावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेट्रीज नाम की कंपनी बिहार में कृषि क्षेत्र में भारी निवेश करने जा रही है.
बिहार में कृषि क्षेत्र में होगा बड़ा निवेश, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ - कृषि क्षेत्र में बिहार में होगा बड़ा निवेश
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में बिहार में बड़ा निवेश होगा. भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निवेशकों की मदद की जाएगी.
संसाधन में होगी बढ़ोतरी
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इससे कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले संसाधन में बढ़ोतरी होगी. बिहार के किसानों को इसका सीधा लाभ भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जो आर्थिक पैकेज की घोषणा पीएम मोदी ने की है, उससे बिहार में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा. इससे किसानों को अपनी उपजाई फसल और सब्जी रखने में सहूलियत होगी.
लोकल प्रोडक्ट की मार्केटिंग
प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह लोकल और वोकल को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, उसमें भी निवेशक की जरूरत है. निवेशक के माध्यम से हम लोकल प्रोडक्ट की मार्केटिंग करेंगे. जिसका फायदा सीधे किसान को मिलेगा. इससे उनकी उपज की कीमत अच्छी मिलेगी.