पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू, भाजपा और लोजपा ने साथ लड़ने का फैसला किया है. ये फैसला झारखंड चुनाव के बाद लिया गया. दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. बिहार से बाहर भी सहयोगी दलों के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है. इस चुनाव में सीएम नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार कर भाजपा को मजबूत करेंगे.
बोले प्रेम कुमार- CM नीतीश के साथ तमाम NDA के बड़े नेता होंगे दिल्ली चुनाव प्रचार में शामिल - प्रेम कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भी दिल्ली चुनाव में प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए के सभी बड़े नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार भी एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.
सीएम नीतीश करेंगे दिल्ली में चुनाव प्रचार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए के सभी बड़े नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार भी एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. इसके अलावा भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता भी दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे और दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी.
प्रत्याशियों के नामों की हो चुकी है घोषणा
बता दें कि दिल्ली चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. वहीं, जेडीयू और एलजेपी ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. दिल्ली चुनाव में जेडीयू के खाते में 2 सीट और एलजेपी के खाते में 1 और बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.