बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने दी बधाई

कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन हुआ है. इस गठबंधन को हरी झंडी सीएम नीतीश कुमार ने ही दी है. इसलिए जेडीयू के अन्य नेताओं के बयान से कोई लेना देना नहीं है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 21, 2020, 4:45 PM IST

पटना:दिल्ली से पटना पहुंचे कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा काफी अनुभवी आदमी हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी और आगे बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही.

'नड्डा का बिहार से है पुराना नाता'
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार से पुराना लगाव रहा है. संगठन चलाने का उनके पास पुराना अनुभव है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन पर जेडीयू नेता पवन वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उस पर भी प्रेम कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन हुआ है. इस गठबंधन को हरी झंडी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही दी है. इसलिए जेडीयू के अन्य नेताओं के बयान से कोई लेना देना नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

दिल्ली चुनाव में प्रचार करने जाएंगे सीएम- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद दिल्ली चुनाव में प्रचार करने के लिए जा रहे हैं. उन्हीं की सहमति से बीजेपी और जेडीयू का वहां पर गठबंधन और सीट बंटवारा भी हुआ है. उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details