पटना:सीएए और एनआरसी को लेकर जेडीयू उपाध्यक्षप्रशांत किशोर की लगातार बयानबाजी पर मंत्री प्रेम कुमार ने बड़ा हमला बोला है. प्रेम कुमार ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कानून का समर्थन कर दिया तो प्रशांत किशोर कौन होते हैं विरोध करने वाले? उनके विरोध करने से भी कुछ नहीं होगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव के 16 जनवरी से हो रहे सीमांचल यात्रा पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. हम लगातार लोगों को यह समझाने में लगे हैं कि नागरिकता संशोधन कानून देश के लिए बेहतर है और इससे किसी का भी अहित नहीं होने वाला. जबकि विपक्ष लगातार लोगों को भ्रम में डाल रहा है.
आरजेडी पर तंज
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में राज्यभर में आरजेडी का सफाया हो गया. उससे यह साफ है कि लोग अब उनकी बात नहीं सुनने वाले. विपक्ष की ओर से लगातार जनता के बीच झूठ बोलकर भ्रम फैलाया जा रहा है. लेकिन हम सभी का भ्रम को दूर करेंगे. वहीं, प्रदेश में जातीय जनगणना को लेकर प्रेम कुमार ने कहा कि बीजेपी भी चाहती है कि इस बार जातीय जनगणना हो. हम पहले ही विधानमंडल से इसका प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज चुके हैं.
लोग हैं उत्साहित
बता दें कि 14 जनवरी को योगी आदित्यनाथ गया के दौरे पर आए. उनके आगमन को लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बहुत गंभीरता से सुना है और 16 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इसको लेकर भी लोग काफी उत्साहित हैं.