पटना: बीजेपी अति पिछड़ा मोर्चा की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार के सभी जिलों के अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. रैली में मुख्य वक्ता के रूप में कृषि मंत्री प्रेम कुमार मौजूद दिखे.
अति पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने के लिए NDA सरकार संकल्पित: प्रेम कुमार - Prem Kumar
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी कांग्रेस और राजद की सरकार बिहार में रही. लेकिन अति पिछड़ा समाज का हाल दयनीय ही रहा.
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा 'बिहार देश का पहला राज्य है. जहां हमने अपने सभी विभागों में किसानों के लिए अनुदान देना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हम अपने अनुदान में लगातार आरक्षण का भी पालन कर रहे हैं. बिहार में अति पिछड़ा समाज किस तरह आगे बढ़े. इसको लेकर भी हमारा विभाग लगातार काम कर रहा है और यही कारण है कि पशुपालन मत्स्य पालन जैसे विभिन्न योजनाओं में अति पिछड़ा समाज को 75% की राशि अनुदान में दी जा रही है'.
क्या कहते हैं बीजेपी नेता प्रेम कुमार
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा 'कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी कांग्रेस और राजद की सरकार बिहार में रही. लेकिन अति पिछड़ा समाज का हाल दयनीय ही रहा, जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. तब से हम लोगों ने अति पिछड़ा समाज के कल्याण के लिए लगातार काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारे सरकार का संकल्प है कि जब तक अति पिछड़ा समाज आगे नहीं बढ़ेगा. तब तक विभिन्न योजनाओं में उन्हें अनुदान देकर आगे बढ़ाते रहेंगे.