बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शीर्ष नेतृत्व और RSS के दबाव में सुमो ने ट्वीट डिलीट किया : प्रेमचंद्र मिश्रा

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा के मुताबिक बिहार में बीजेपी अपना सीएम चाहती है. इसके लिए सारा खेल चर रहा है. बिहार राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है. जल्द ही बिहार में चुनाव हो सकता है. विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार की विदाई के लिए बीजेपी पुरी तैयारी कर चुकी है.

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा

By

Published : Sep 11, 2019, 3:10 PM IST

पटनाः बीजेपी एमएलसी और कई नेताओं के बयान के बाद आज सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को लेकर एक ट्वीट किया. उस ट्वीट में मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टीम का कैप्टन भी बताया. लेकिन कुछ समय बाद ही ट्वीट डिलीट कर दी गई. इस पर विपक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व और आरआरएस के दबाव के बाद सुमो ने ट्वीट डिलीट किया है.

उप मुख्यमंत्री का ट्वीट

ट्वीट डिलीट होते ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह सब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हुआ है. सुनियोजित तरीके से बीजेपी के अंदर गेम चल रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के अंदर नीतीश से पीछा छुड़ाने पर मंथन चल रहा है. सुशील मोदी के ट्वीट करने और उसे डिलीट करने से संदेह पुख्ता हो गया है. मिश्रा ने कहा कि बिहार राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते प्रेमचंद मिश्रा

'अपना सीएम चाहती है बीजेपी'
कांग्रेस एमएलसी ने बताया कि सुशील मोदी नीतीश के समर्थक हैं. नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल तक बता चुके हैं. सुमो बीजेपी में रह कर भी नीतीश के काफी करीब हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अंदरखाने खिचड़ी पक रही है. उन्होंने इस परस्थिति के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है.

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा

बीजेपी है भस्मासुर-प्रेमचंद्र

कांग्रेस एमएलसी ने बीजेपी को भस्मासुर बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को ताकत दिया है. अब उन्हें ही भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस एमएलसी के मुताबिक बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की परस्थिति बन रही है. बीजेपी नीतीश कुमार की विदाई के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. अब बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है, इसके लिए सारे कयास चल रहे हैं.

ट्वीट कर किया डिलीट
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के चेहरे को लेकर सुमो ने ट्वीट किया था. ट्वीट में लिखा, 'नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्वीट डिलीट करने के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है.

मंत्री महेश्वर हजारी

नीतीश ही नेता होंगेः जदयू
वहीं, जदयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि सुशील मोदी नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं. कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि 2005 से ही लगातार बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अच्छा काम कर रही है. यह जोड़ी 2020 में रहेगी और नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details