पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा एक बार फिर सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री सदन में जो बोलते है, और जमीनी हकीकत उससे अलग है. नदी जोड़ने और तटबंध मरम्मत करने की योजना के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है.
बोली कांग्रेस- सदन में मंत्री जवाब देकर कर रहे हैं खानापूर्ति, जमीनी हकीकत इससे इतर - patna news
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने सरकार के काम काज पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की काम करने की ना तो नियत है और ना ही मंशा. मंत्री सदन में जो जबाव देते हैं, जमीनी हकीकत उससे अलग है.
'हर मोर्चे पर विफल है सरकार'
कांग्रेस नेता ने कहा बिहार की बहुत सारी नदियों के अब भी तटबंध जर्जर हैं. फिर से बरसात आने वाला है, फिर बाढ़ आएगी. सरकार अभी तक सिर्फ कागज पर ही तटबंध की मरम्मत कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.
'नहीं हो रहा राजकीय नलकूपों का मरम्मत'
प्रेमचंद मिश्र ने कहा की राजकीय नलकूप की स्थिति भी खराब है. किसान सही समय पर फसल की सिंचाई नही कर पा रहे हैं. सरकार के मंत्री अधिकारी के लिखे जवाब सदन में पेश करते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की काम करने की ना तो नियत है और ना ही मंशा. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के सवालों का जवाब नहीं देती है.