बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले कांग्रेस MLC प्रेमचंद मिश्रा- राज धर्म का पालन कीजिए नीतीश जी - राज धर्म

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सत्ता में बैठा व्यक्ति विपक्षी दलों की बात ना सुने और मीडिया पर प्रतिबंध लगा दे तो उसका मतलब है कि ‘दाल में काला नहीं है’ बल्कि ‘पूरी दल ही काली है’. आग्रह है कि राज धर्म का पालन करिये नीतीश.

पटना
पटना

By

Published : May 11, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार से कांग्रेस के एमएलसी और वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कोरोना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं के साथ चर्चा नहीं करते हैं. बिहार में विपक्ष के 106 विधायक हैं. लोकतंत्र में यह संख्या बहुत बड़ी होती है. लेकिन नीतीश कुमार कभी भी इन लोगों की राय नहीं लेते हैं. जब विपक्षी दलों के नेताओं से सीएम संवाद करेंगे, तब उनको पता चलेगा कि बिहार में कोरोना वायरस ने किस तरह तबाही मचा रखी है, क्या दिक्कतें आ रही हैं? क्या दुरुस्त करने की जरूरत है?

'कोरोना पर कर रहे हैं राजनीति'
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि प्रवासियों को लाने की बात हो या उनको लाने के बाद की स्थिति हो या क्वारंटीन सेंटर की बात हो पूरे बिहार में कुव्यवस्था है. क्वारंटीन सेंटर में सोने की व्यवस्था नहीं है, शौचालय नहीं है, खाने पीने में गड़बड़ियां हो रही हैं. नीतीश कुमार राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं, वह मुख्यमंत्री के तौर पर काम नहीं कर रहे. जेडीयू के नेता के तौर पर काम कर रहे हैं, कोरोना पर राजनीति कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार के सभी अधिकारी नीतीश को गलत फीड बैक दे रहे हैं, नीतीश जी आप विपक्षी नेताओं से चर्चा करते तब आपको हकीकत पता चलता कि कहां पर गड़बड़ियां हो रही हैं. मीडिया वाले सच उजागर कर रहे थे, इससे घबराकर बिहार सरकार ने मीडिया वालों को क्वारंटीन सेंटर में जाने पर रोक लगा दी. यह गलत निर्णय हैं. इस फैसले को तुरंत वापस लीजिये.

कोरोना से 6 लोगों की हुई मौत
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सत्ता में बैठा व्यक्ति विपक्षी दलों की बात ना सुने और मीडिया पर प्रतिबंध लगा दे तो उसका मतलब है कि ‘दाल में काला नहीं है’ बल्कि ‘पूरी दल ही काली है’. आग्रह है कि राज धर्म का पालन करिये नीतीश. बता दें बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 700 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. छह लोगों की मौत हुई है. 37 जिले इस वायरस की चपेट में हैं. प्रवासी मजदूरों के आने के कारण यह वायरस और तेजी से फैल रहा है. करीब 96 से ज्यादा प्रवासी मजदूर इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details