पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की सलाह पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी बिहार में हिडन एजेंडा लागू करना चाहती है. मुमकिन है बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार कानून बना भी दें, लेकिन हम इसे लागू नहीं होने देंगे.
लव-जिहाद पर बिहार में हिडन एजेंडा लागू कराना चाहती है BJP- प्रेमचंद्र मिश्रा - Congress MLC Premchandra Mishra
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार की जनता ने लव जिहाद को लेकर बहुमत नहीं दिया है. मुमकिन है गिरिराज सिंह कहने पर यहां कानून भी बन जाए, लेकिन हम इसे लागू नहीं होने देंगे. सदन के अंदर और बाहर इसका विरोध करेंगे.
'बीजेपी के दबाव में नीतीश ले रहे हैं फैसले'
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से बीजेपी ने सरकार बना ली है और अब लव जिहाद को लेकर भी अपना हिडन एजेंडा लाना चाहती है. बिहार की जनता ने लव जिहाद को लेकर बहुमत नहीं दिया है. बीजेपी को पता होना चाहिए कि चुनाव में सबसे अधिक सीटें आरजेडी को मिली है. लेकिन फैसला अब नीतीश कुमार को करना है जो लगातार बीजेपी के दबाव में फैसले ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुमकिन है गिरिराज सिंह कहने पर यहां कानून भी बन जाए, लेकिन हम इसे लागू नहीं होने देंगे. सदन के अंदर और बाहर इसका विरोध करेंगे.
'अपना रुख स्पष्ट करें सीएम नीतीश'
बता दें कि लव जिहाद पर गिरीराज सिंह के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज है. जहां जदयू के नेता बोलने से बच रहे हैं या ढुलमुल जवाब दे रहे हैं. वहीं विपक्ष हमलावर है और नीतीश कुमार को पूरे मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने को कह रहा है.