पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नीतीश कैबिनेट का विस्तार होना है. इस मुद्दे पर सूबे में सियासत तेज है. विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस को एक और मंत्री पद देने की बात हो रही है, मुख्यमंत्री ने कह दिया है तो अच्छी बात है. हम लोग महागठबंधन के जितने भी घटक दल हैं वह आपस में एकता बनाए रखें यही हमारी सोच है.
इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav : क्या होगा नीतीश मंत्रीमंडल विस्तार का फॉर्मूला? पटना लौटे तेजस्वी यादव ने बताया
भाजपा को रोकना हैः कांग्रेस एमएलसी से जब पूछा गया कि महागठबंधन कई दलों के नेता हैं जो सरकार को लेकर तरह तरह की बयानबाजी करते हैं, उन्होंने कहा कि सब के विचार अलग-अलग हैं. लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. लेकिन हम महागठबंधन के नेताओं से अपील करेंगे कि वह ऐसा बयान नहीं दें, जिससे भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो. प्रेमचंद मिश्रा ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर साफ-साफ कहा कि कांग्रेस को अगर एक मंत्री और मिलेगा तो वह हम लोगों को मंजूर है. भाजपा को कहीं ना कहीं देश में रोकना है, इसलिए महागठबंधन जरूरी है.