पटना: एक्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन को मजबूत स्थिति में बताया जा रहा है. जिसके बाद आरजेडी में अभी से ही खुशी का माहौल है. मतगणना से पहले ही आरजेडी कांग्रेस के नेता बता रहे हैं कि सरकार बनने के बाद बिहार के लिए क्या किया जाएगा. साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नीतीश कुमार पर दिए बयान पर हमला भी किया जा रहा है.
अश्विनी चौबे के बयान पर सियासी संग्राम, कांग्रेस ने कहा- जेडीयू-बीजेपी में सब ठीक नहीं
मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में महागठबंधन को आगे दिखाया गया है. इसे लेकर महागठबंधन के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान ने भी सियासी भूचाल मचा दिया है. इस मुद्दे पर महागठबंधन अब एनडीए को घेर रहा है.
'जेडीयू ,बीजेपी में है विवाद'
प्रेम चंद्र मिश्रा ने एनडीए गठबंधन पर तंज कसा और कहा कि जिस तरह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार को लेकर बयान आया है. उससे स्पष्ट हो गया है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच में कितना बड़ा विवाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा मानते हैं वहीं उनके केंद्रीय मंत्री कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं इससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है.
'बहुत दिनों के बाद बिहार की जनता ने कांग्रेस- आरजेडी गठबंधन पर अपना विश्वास जताया है. इसके पीछे की बड़ी वजह है जेडीयू-बीजेपी सरकार ने लोगों को निराश किया है. टीवी अखबारों में लोग सुनते रहते हैं कि बिहार का विकास हुआ है, लेकिन अपने आस-पास उनको ये चीजें नहीं दिखतीं है. रोजगार नहीं है, शिक्षा नहीं है, स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं हैं. इन तमाम असंतोष को लोगों ने अपने वोट के द्वारा प्रकट किया है, हम वादा करते हैं कि घोषणापत्र में हमने जनता से जो वादा किया है उसको पूरा करेंगे.'- प्रेम चंद्र मिश्रा, कांग्रेस विधान पार्षद