पटना: कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए होने वाले टीकाकरणअभियान को लेकर बिहार सरकार पुख्ता इंतजाम करने में विफल रही है.
यह भी पढ़ें-18+ वालों को कैसे लगेगा कोरोना का टीका, रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी, न मिल रहा स्लॉट
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा "सरकार को समय रहते इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. सरकार बताए कि क्या उसके पास पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है?. क्या उन सभी को 1 मई से टीका मिलने लगेगा, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है? लाखों लोगों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अभी तक पर्याप्त संख्या में टीका (कोविशील्ड या कोवैक्सिन) संभवत: उपलब्ध नहीं कराया गया है. यह ना सिर्फ चिंता का विषय है बल्कि लोगों को निराश करने जैसा भी है."
प्रेमचंद्र मिश्रा का बयान मधुबनी को मिला सिर्फ 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन
"मधुबनी जिला में मात्र 30 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है, जबकि जिले की आबादी लगभग 45 लाख है. मधुबनी में उपलब्ध वेंटिलेटर भी कार्यशील नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि वे इस संबंध में समुचित व्यवस्था कराएं."- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी
यह भी पढ़ें-Bihar Corona Update: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, परिवार के दो सदस्य भी संक्रमित