पटनाः बिहार विधान परिषद में आज तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बोलने से पहले ही विपक्षी सदस्यों ने वाकआउट किया. विपक्ष के इस रवैये पर जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने तथ्यों के साथ बात रखी है जिसे कोई नकार नहीं सकता है. वहीं, कांग्रेस नेता का कहना है कि बजट का आकार बढ़ रहा है विकास नहीं.
जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. यहीं, कारण है कि वह इन सब चीजों को नहीं सुनना चाहते. क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल के 15 साल में कोई विकास का काम नहीं किया. ऐसे में विकास के बारे में नहीं सुन सकते हैं. जेडीयू नेता का कहना है कि विपक्ष को विकास से कोई मतलब नहीं है. विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के अनुपूरक बजट पेश किए जाते हैं.