पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी में बड़े ताम-झाम से बिहार म्यूजियम और सेंट्रल हॉल की तर्ज पर विधान मंडल परिसर में सेंट्रल हॉल भी बनवाया. दोनों की दुर्गति क्या है, ये तो यहां आने वाले ही समझ रहे हैं. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट किस स्थिति में हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. सीएम के इन दोनों खासम खास प्रोजेक्ट्स को लेकर घोटाले के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.
CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में घोटाला! कहीं दीवारों में आई दरार, तो कहीं छत से टपक रहा है पानी - latest news
बिहार म्यूजियम की एक गैलरी में पानी टपक रहा है. वहीं, विधान मंडल परिसर में बने सेंट्रल हॉल की भी कुछ ऐसी ही हालत है. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बने बिहार म्यूजियम में तीन दिनों से लगातार पानी टपक रहा है.
बिहार म्यूजियम की एक गैलरी में पानी टपक रहा है. वहीं, विधान मंडल परिसर में बने सेंट्रल हॉल भी कुछ ऐसी ही हालत में है. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से बने बिहार म्यूजियम में तीन दिनों से लगातार पानी टपक रहा है. इस बाबत कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सदन में उठाया, लेकिन सरकार ने कोई रिप्लाई नहीं दिया.
घटिया मटेरियल का हुआ प्रयोग- प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि लगभग 600 करोड़ की लागत से म्यूजियम बनाया गया, उसमें पानी टपक रहा है. इसका मतलब है कि उसमें अच्छे मटेरियल का प्रयोग नहीं हुआ है. विधान मंडल परिसर की दीवारें क्रैक हैं. इससे साफ है कि इन दोनों में घपला और घोटाला हुआ है. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.