बिहार

bihar

ETV Bharat / state

46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा बनीं मां, घर आई दोहरी खुशी - 46 साल की उम्र में मां बनीं प्रीति जिंटा

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के घर दोहरी खुशी आई है. 46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा मां बनकर काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी शेयर की. पढ़ें पूरी खबर

46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा बनीं मां
प्रीति जिंटा

By

Published : Nov 18, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 9:46 AM IST

पटना: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के घर दोहरी खुशी आई है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर कर प्रीति जिंटा ने इस बारे में बताया है.

एक्ट्रेस ने एलान किया कि वह और उनके पति और वित्तीय विश्लेषक जीन गुडएनॉग सरोगेसी के ज़रिए एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन गए हैं. जिंटा ने कहा कि उन्होंने अपने नवजात बच्चों का नाम जय और जिया रखा है.

उन्होंने लिखा, ''हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं. जीन और मैं अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनॉग और जिया जिंटा गुडएनॉग का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं और हमारा दिल अपार कृतज्ञता और प्यार से भर गया है."

गौरतलब है कि प्रीति ज़िंटा ने अपनी शादी से पहले वर्ष 2009 में ऋषिकेश से 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था. इन बच्चियों को प्रीति उतना ही प्यार करती हैं जितना एक मां अपने बच्चों से करती है. प्रीति जिंटा इन बच्चियों का सारा खर्च खुद वहन करती हैं.

Last Updated : Nov 19, 2021, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details