पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. आईजीआईएमएस में बुधवार से कुछ कर्मचारी काम पर भी आने लगे थे. लेकिन बुधवार को फिर एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसको लेकर अस्पताल कर्मियों हड़कंप मच गया है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि क्वारंटाइन किए गए सभी कर्मियों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
आईजीआईएमएस परिसर में ही नर्सेस होस्टल में रहने वाली एक महिला नर्स गर्भवती थी. बुधवार को उसे प्रसूति विभाग में भर्ती करवाया गया. कोरोना जांच के लिए सैपंल भेजा गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रसूति विभाग को सील कर फिर से 12 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया. साथ ही संक्रमित महिला नर्स के पति का भी सैंपल जांच के भेजा गया है. उसका पति भी अस्पताल परिसर में बने होस्टल में रहता था.
IGIMS में गर्भवती नर्स मिली कोरोना संक्रमित, कर्मचारियों में दहशत - lock down
आईजीआईएमएस में कोरोना संक्रमित महिला नर्स के मिलने के बाद में हड़कंप मच गया है. 12 अस्पताल कर्मचारियों को फिर से क्वारंटाइन कर दिया गया है
आईजीआईएमएस
12 कर्मचारियों को किया गया क्वारंटाइन
बता दें कि आईजीआईएमएस में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने बंद हो गए थे. लेकिन कोरोना संक्रमित महिला नर्स के मिलने के बाद आईजीआईएमएस में हड़कंप मच गया है. 12 अस्पताल कर्मचारी महिला नर्स के वार्ड में मौजूद थे. सभी का सैंपल जांच के भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद ही आईजीआईएमएस की मौजूदा स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.