बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल - victim trader Manish

राजधानी पटना में बढ़ती चोरी की घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. पुलिस की कार्यशैली पर भी लगातार सवाल उठ रहे है कि कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन चोरी की घटना नहीं घटती हो.

Patna
सिंदूर व्यापारी के घर पर चोरी

By

Published : Sep 3, 2020, 10:43 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना के कारण लगे लॉकडॉउन में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी में पटना में कोई ऐसा दिन नही जाता है जिस दिन चोरी की घटना नही घट रही है, लेकिन फिर भी पुलिस लगातार दावा कर रही है कि पुलिस द्वारा 24 घंटे क्षेत्र में गस्ती की जा रही है. वहीं, जिले में लगातार चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं.

सिंदूर व्यापारी के घर चोरो ने किया हाथ साफ

वहीं, चोरी कि घटना का ताजा मामला पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के शहदरा इलाके से सामने आया है, जहां बीती रात सिंदूर व्यापारी के घर और गोदरेज के दरवाजा का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के कीमती आभूषण और कपड़े की चोरी कर ली गयी. वहीं, जब पीड़ित व्यापारी घर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसकी जानकारी व्यापारी ने स्थानीय मालसलामी थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

देखें रिपोर्ट.

पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल

पीड़ित व्यापारी मनीष ने बताया कि वो किसी काम से बाहर गया हुआ था इसी का फायदा उठा कर चोरों ने घर पर हाथ साफ कर लिया और लोखों के आभूषण और कपड़े चोरी कर लिये. वही राजधानी पटना में बढ़ती चोरी की घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है और पुलिस की कार्यशैली पर भी लगातार सवाल उठ रहे है कि कोई ऐसा दिन नही है जिस दिन चोरी की घटना नही घटती हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details