पटनाः पूरे बिहार में प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज (Precautionary Booster Dose in Masaurhi) दिया जाने लगा है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से सबसे ज्यादा आशंकित लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए आज पूरे बिहार में सरकारी अस्पतालों में महाअभियान शुरू कर दिया गया है. दो दिन में ऐसे सभी चिकित्साकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को तीसरी डोज दे दी जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लिए 90 या उससे अधिक दिन हो चुके हैं. ऐसे लोगों की संख्या तकरीबन मसौढ़ी में 600 बताई जा रही है, इसके लिए टीका केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में प्रिकॉशनरी डोजः 10 जनवरी से शुरू होगी वैक्सीनेशन, जानिए किन्हें और कैसे लगेगा तीसरा टीका?
विभागों में जाकर वहां कर्मचारी अधिकारी का टीकाकरण कराए जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामानुज ने बताया कि मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रिकॉशनरी डोज लेने वाले के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई है. जहां दो काउंटर बनाए गए हैं. डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि हर व्यक्ति के पास तीसरी डोज लेने का मैसेज जाएगा.