पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona cases in Bihar) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. बीते दिनों बिहार में कोरोना वायारल के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (New Variant Omicron) स्वरूप का पहला मामला सामने आया है. ऐसे में सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. बढ़ते मामले को लेकर जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाई जाएगी. वहीं प्री फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल (Prefabricated Field Hospital in Bihar) बनाए जाएंगे. इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है.
यह भी पढ़ें -रियलिटी चेक: स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, तीसरी लहर की दस्तक के बीच अस्पतालों में लटका मिला ताला
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के चिह्न्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (BMSICL) के माध्यम से पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बीएमएसआइसीएल (Bihar Medical Service Corporation Ltd) द्वारा निजी क्षेत्र की कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 254 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने के लिए चिह्न्ति किया गया है. इनमें सभी प्रमंडलों के प्रमुख जिलों को शामिल किया गया है. सबसे अधिक तिरहुत प्रमंडल में 56 सीएचसी में ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जबकि सारण प्रमंडल में 27, दरभंगा प्रमंडल में 32, कोसी प्रमंडल में 17, पूर्णिया प्रमंडल में 25, मुंगेर प्रमंडल में 20, भागलपुर प्रमंडल में 14, पटना प्रमंडल में 27, मगध प्रमंडल में 36 सीएचसी में ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछेगी.