बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी - Sikh devotee Prabhat Pheri

सिख श्रद्धालु राजधानी में प्रभात फेरी निकाली. इसमें हाथी-ऊँट बैंड-बाजा के साथ श्रद्धालु कीर्तन-भजन कर रहे थे. इसको कई इलाकों में घुमाया गया.

पटना

By

Published : Nov 10, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 12:50 PM IST

पटना: गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के पहले राजधानी में सिख श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी निकाला. इसे गुरुद्वारा से निकालकर कई मार्गों से होते हुए तख्त साहिब तक घुमाया गया. इस फेरी में भारी संख्या में सिक श्रद्धालु मौजूद थे.

राजधानी पटना में गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर सिख श्रद्धालु राजधानी में प्रभात फेरी निकाली. इसमें हाथी-ऊँट बैंड-बाजा के साथ श्रद्धालु कीर्तन-भजन कर रहे थे. इसको कई इलाकों में घुमाया गया. इसमें देश के कई हिस्सों से सिख श्रद्धालु शामिल हुए.

सिख श्रद्धालु का बयान

'जन जन तक पहुंचाना है संदेश'
सिख श्रद्धालु ने बताया कि गुरु महाराज का संदेश जन-जन तक पहुंचाना ही हमारी गुरु के प्रति सच्ची सेवा और श्रद्धा होगी. इसलिए विदेश में रहकर भी गुरु महाराज की यादें भारत खींच लाती है. यह हमारे लिये गर्व की बात है कि सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश में हम लोग शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details