बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कटआउट का किया गया दुग्धाभिषेक - चुनाव परिणाम

मधुमेश चौधरी ने कहा कि जिस तरह देश और बिहार की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है, इसके लिए जनता का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि ये दुग्धाभिषेक कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से पूरे बिहार में चलाया जाएगा.

दुग्धाभिषेक

By

Published : May 26, 2019, 8:09 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत के बाद पूरे देश में मानो जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक साथ होली-दीवाली मनाने में लगे हैं. बीजेपी को मिली महाजीत के बाद जश्न का सिलसिला जारी है. बिहार बीजेपी के कार्यसमिति व्यवसायिक प्रकोष्ठ में महामंत्री मधुमेश चौधरी ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कटआउट पर दुग्धाभिषेक किया.
'पूरे बिहार में चलाए जाएंगे ऐसे कार्यक्रम'
पटना के करगिल चौक पर लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का 303 लीटर दूध से अभिषेक किया गया. इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नाम का जमकर जयकारे लगाये. मधुमेश चौधरी ने कहा कि जिस तरह देश और बिहार की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है, इसके लिए जनता का धन्यवाद करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि दुग्धाभिषेक के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, अब ये चरणबद्ध तरीके से पूरे बिहार में चलाया जाएगा.

दुग्धाभिषेक करते कार्यकर्ता

'यह दिखावा नहीं जनता का प्यार है'
वहीं, उनसे जब पूछ गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को दिखावे से बचने की सलाह दी है तो मधुमेश चौधरी ने कहा कि यह दिखावा नहीं है. यह राज्य की जनता का प्यार है. जिन्होंने इतनी बड़ी जीत दिलाई है. इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details