पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया है. इसके बाद लोग घरों में रहने को मजबूर नजर आ रहे हैं. सरकार की ओर जारी निर्देश के मुताबिक सतर्कता और सावधानी से ही कोरोना से निजात मिल सकता है. कोरोना के कारण भक्त और भगवान के बीच भी दूरी बढ़ गई है.
इस बीच तख्त श्री हरमन्दिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी भक्तों के आने पर रोक लगी हुई है. गुरुद्वारे के मेन गेट पर ताला लटका हुआ है. वहीं, गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की ओर से जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहरे मस्कीन की अगुआई में लगातार अरदास की जा रही है. इस अरदास के जरिए पूरे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की जा रही है.