बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहर-ए-कोरोना से निजात के लिए गुरुद्वारा में चल रही अरदास, भक्तों के लिए नो एंट्री - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. पटना सिटी के तख्त श्री हरमन्दिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भक्तों के जाने की मनाही है. लेकिन, गुरुद्वारा कमेटी की ओर से लगातार अरदास जारी है.

गुरुघर में अरदास
गुरुघर में अरदास

By

Published : Mar 27, 2020, 1:05 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया है. इसके बाद लोग घरों में रहने को मजबूर नजर आ रहे हैं. सरकार की ओर जारी निर्देश के मुताबिक सतर्कता और सावधानी से ही कोरोना से निजात मिल सकता है. कोरोना के कारण भक्त और भगवान के बीच भी दूरी बढ़ गई है.

पटना सिटी गुरुद्वारा

इस बीच तख्त श्री हरमन्दिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी भक्तों के आने पर रोक लगी हुई है. गुरुद्वारे के मेन गेट पर ताला लटका हुआ है. वहीं, गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की ओर से जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहरे मस्कीन की अगुआई में लगातार अरदास की जा रही है. इस अरदास के जरिए पूरे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की जा रही है.

लॉक डाउन के कारण बंद हुआ गुरुद्वारा

देशभर में है मान्यता

पटना सिटी के गुरुद्वारे की पूरे विश्व में काफी मान्यता है. मानचित्र पर तख्त साहब दूसरे तख्त के रूप में जाना जाता है. यहां केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं.सैकड़ों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला तख्त श्री हरमन्दिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा कोरोना और लॉक डाउन के कारण वीरान पड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details